Paul Colingwood feels other team will be feared of England in T20I World Cup | Oneindia Sports

  • 3 years ago
England will be "feared" by a lot of teams in the upcoming T20 World Cup, assistant coach Paul Collingwood asserted on Friday. Collingwood, who had captained England to a T20 World Cup triumph in 2010, said they are now better prepared for the tournament, scheduled to be held in India in seven months'' time. "Going into this World Cup I think we will be feared by a lot of teams because of our white-ball form for the past four years," Collingwood told British media on the eve of their T20I series-decider against India.

इंग्लैंड को पहला टी20 विश्वकप खिताब दिलाने वाले कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने बड़ा बयान दिया है. आगामी विश्वकप को लेकर पॉल कोलिंगवुड क मानना है कि उनकी टीम काफी मजबूत है. और बाकी टीमें इंग्लैंड से डरेंगी. पॉल कोलिंगवुड का मानना है कि इंग्लैंड में एक से एक मैच विनर प्लेयर हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं. ये टीम 2010 में विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम से काफी अलग भी है. इसी वजह से इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वैसे ही विगत वर्षों में इंग्लैंड ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अग्रेसिव क्रिकेट को इंग्लैंड ने ही लाया है. और अब हर टीम शुरूआती ओवर से ही कोशिश करती है कि विकेट न गंवाकर चौके छक्के लगाए.

#PaulCollingwood #TeamIndia #INDvsENG