David Malan breaks silence on his comparison with Virat Kohli in T20I|Oneindia Sports

  • 4 years ago
Malan, who on an average registers a fifty-plus score on every alternate game, has seven half centuries and a century in just 16 innings. Despite these staggering numbers, the England left-hander says he is ‘nowhere’ near the likes of Virat Kohli. “I don’t think I am anywhere near Virat Kohli and those guys even though the numbers suggest. May be if I played 50 games then I can be compared to some extent,” Malan was quoted as saying by ESPNcricinfo.

इंग्लैंड के लिए हाल के सालों और सीरिज में डेविड मलान ने कमाल का प्रदर्शन किया है. खासकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में. डेविड मलान ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को संकट से उबारा है और अहम पारियां खेली है. महज 16 टी20 पारियों का डेविड मलान को अनुभव है. और उन्होंने प्रदर्शन शानदार किया है. यही वजह है कि उनकी तुलना टी20 फोर्मेट में विराट कोहली से होने लगी है. इस पर डेविड मलान ने चुप्पी तोड़ी है. लेकिन मलान मानते हैं कि वे विराट कोहली के आस-पास भी नहीं है. डेविड मलान के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े दमदार हैं, लेकिन विराट कोहली के आंकड़े फिर भी उनसे बेहतर हैं.

#DavidMalan #ViratKohli #England

Recommended