Babar Azam on 2nd winning most T20I Player of the Series award after Virat Kohli | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Pakistan completed only their 2nd T20I series win in South Africa as they came up with an all-round effort to beat the hosts in the 4th and final T20I by 3 wickets in the SuperSport Park in Centurion on Friday. After winning the ODI series 2-1, Pakistan clinched the T20I series 3-1 to complete a successful tour of the Rainbow Nation. With Spectacular performances in T20I Series, Babar Azam was awarded player of the series for the fifth time.

प्लेयर ऑफ़ द सीरिज अवॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होता है. वो इसलिए क्योंकि वो खिलाड़ी पूरी सीरिज में सबसे बेहतरीन खेलता है. और रन बनाता है. ये इनाम है कि आपने दोनों टीमों के खिलाड़ियों में अव्वल आए हैं. और बढ़िया प्रदर्शन किया है. टी20 क्रिकेट बहुत छोटा फोर्मेट है. तीनों फोर्मेट में ये फोर्मेट सबसे ज्यादा चर्चित है और लोग देखना ज्यादा पसंद करते हैं. मौजूदा समय में हर दौरे में लगभग दो से तीन मैचों की टी20 सीरिज खेली जाती है. ताकि दर्शकों का मनोरंजन हो सके और फटाफट क्रिकेट की वजह से दर्शक भी जुटे. इस फोर्मेट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक अपनी टीम के लिए बड़ी पारियां खेली है. पर इस विडियो में आज हम बताने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ी के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरिज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीती है.

#BabarAzam #ViratKohli #Pakistan
Recommended