Corona Crisis: Middle Class की आबादी में आई बड़ी गिरावट, गरीबी बढ़ी! | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Financial woes brought by last year's coronavirus pandemic have pushed about 32 million Indians out of the middle class, undoing years of economic gains, a report showed on Thursday, while job losses pushed millions into poverty. The number of Indians in the middle class, or those earning between $10 and $20 a day.

कोरोना के चलते पूरी दुनिया में मिडिल क्लास की आबादी में बड़ी गिरावट आई है. वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनो वायरस महामारी द्वारा लाए गए वित्तीय संकट ने पिछले साल लगभग 3.2 करोड़ भारतीयों को मिडिल क्लास से बाहर कर दिया है. अमेरिका-बेस्ड Pew रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्यम वर्ग में भारतीयों की संख्या, या ऐसे भारतीय जो 10 से 20 डॉलर यानी करीब 725 से 1450 रुपये प्रति दिन कमाते हैं.

#Coronavirus #IndianEconomy #MiddleClass #OneindiaHindi