Corona Crisis: UN का अनुमान 2030 तक गरीबी की चपेट में होंगे 1 अरब लोग! | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
UNDP’s study finds that investments in welfare programmes, governance and green economy could prevent the rise of extreme poverty and better the world’s pre-pandemic development trajectory.

कोविड-19 महामारी से जूझ रहे विकासशील और गरीब देशों के लिए मौजूदा वर्ष सबसे खुराब गुजरने वाला है। संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि ये देश इस महामारी के बीच तीन दशक में सबसे बुरी आर्थिक स्थिति का सामना करेंगे। इसमें कहा गया है कि महामारी के बाद इन देशों में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है और आमदनी का स्‍तर लगातार कम हुआ है.

#CoronaCrisis #UNO #OneindiaHindi