EPFO: रोजगार पर पड़ी Corona की मार, 9 महीने में 71 लाख EPF Account बंद | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Retirement fund body EPFO closed 71.01 lakh employees' provident fund (EPF) accounts during April-December in 2020 post-pandemic which is higher than 66.66 lakh in the same period year ago, Parliament has been told. The government had imposed lockdown to contain the COVID-19 pandemic on March 25, 2020.

कोरोना महामारी से मिली आर्थिक चुनौतियों से निपटने की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों के रोजगार पर इस संकट की भारी मार पड़ी है. खासतौर पर वेतनभोगी कर्मचारियों पर कोरोना से मिली आर्थिक चुनौतियों का काफी असर पड़ा है. ये बात EPFO के आंकड़ों से जाहिर होती है. कोरोना के कारण अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच करीब करीब 6.5 फीसदी पीएफ खाते बंद हो गये. EPFO की मानें तो, 71 लाख से ज्यादा पीएफ खाते बंद हो गए हैं.


#Coronavirus #EPFO #SantoshGangwar #OneindiaHindi
Recommended