Ian Bell slams England rotation policy in Ongoing India and England Test Series| Oneindia Sports

  • 3 years ago

Former England middle-order batsman has blamed Three Lions' rotation policy for players responsible for the side's back-to-back defeats in Chennai and Ahmedabad Tests. Bell, who featured in 118 Tests for England, said that Joe Root's side are planning well in advance for this year's Ashes in Australia. The 38-year-old went on to add that, Test series against India is "bigger than the Ashes" and that a visiting India side would have never have rotated or changed the winning combination after taking an initial lead in the series.


इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल लगातार सोशल मिडिया पर एक्टिव रहते हैं. इयान बेल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरिज को लेकर भी लगातार अपडेट देते रहते हैं. और हर मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. पर बीते दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को मिली हार के बाद इयान बेल अपनी ही टीम से खासा नाराज हैं. इयान बेल इंग्लैंड के बल्लेबाजों से खुश नहीं हैं. और उन्होंने ट्विटर पर जमकर क्लास लगाई है. साथ ही इंग्लैंड की रोटेशन पालिसी पर भी वो बरसे हैं. इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "इंडिया की टीम इस साल गर्मियों में इग्लैंड आएगी, अगर वह सीरीज में 1-0 या 2-0 से आगे रहते हैं तो क्या वो टीम में बदलाव करेंगे, बिलकुल नहीं. अगर आप ऑस्ट्रेलिया और इंडिया में जीतते हैं तो आप बहुत दिनों तक याद रखे जाएंगे. एक चीज याद रखिए अगर भारतीय टीम इंग्लैंड में खेलने आती है तो वह 1-0 से के बाद अपने खिलाड़ियों को बाहर नहीं करेंगे. और ना ही बदलाव करेंगे.



#IanBell #England #TeamInd