India vs England 3rd Pitch & Weather Report| Motera Pitch Report| Weather Forecast| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Pink-ball cricket is gradually becoming a norm. Once every series, teams try to schedule a day-night contest which understandably brings an extra level of excitement because of its unpredictability. But what if the new format is paired with an all-new stadium and a never-used before pitch? The unpredictability factor rises by several folds. The third Test between India and England that is scheduled to take place at the newly revamped Motera stadium has kept both the teams and their coaches guessing.


भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी कि मोटेरा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दिन रात्री का होगा. यानी कि डे नाईट टेस्ट. पिंक बॉल से पहली बार दोनों टीमें आपस में खेलेगी. मोटेरा स्टेडियम दोनों टीमें पहुँच चुकी है. और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. ये मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है. चूँकि, पहली बार मोटेरा में कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही टीमें मोटेरा की इस नई पिच से अनजान है. ऐसे में किसे फायदा ज्यादा पहुंचेगा, ये कहना कठिन है. पर पिच रिपोर्ट की मानें तो मोटेरा में शुरूआती के दो दिन तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगा.


#TeamIndia #INDvsENG #Motera
Recommended