India Vs England 1st Test: Pitch Report gives tension To Virat kohli and Team India|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Team India is going to face England in first test match at Birmingham. Virat Kohli and company is well prepared for this clash of titans. Accoring to ESPN Cricinfo reports, Edgbaston pitch is unpredictable. Brown Grass is totally covered on the pitch and it will be very difficult to predict whether pitch will be beneficial for Batsman or bowler.


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक इंग्लैंड का दबदबा रहा है। अब तक यहाँ भारत और इंग्लैंड के बीच 6 मुकाबले हुए हैं। जिसमें पांच इंग्लैंड ने जीते हैं तो एक मैच ड्रा रहा है। बीते दिनों बर्मिंघम में बारिश हुई थी। जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। खैर, 30 जुलाई को पिच की झलक भी मिल गई। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने पिच की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिससे पता चला कि बर्मिंघम की ये पिच पर भूरी घास है। इसलिए,टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि घास हरी नहीं है। पिच पर ब्राउन ग्रास की कवरिंग है। उम्मीद है कि मैच से पहले इसमें से काफी ज्यादा घास काट कर हटा दी जाएगी। हालांकि, कितनी घास हटती है, ये काफी हद तक इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट पर निर्भर करेगा।
Recommended