लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचना होगा तय टाइम स्लॉट पर, नहीं तो अब पड़ेगा जेब पर भार

  • 3 years ago
इंदौर में यदि आपने वाहन लाइसेंस के लिए टाइम स्लॉट बुक किया है तो आपको बुकिंग समय के आधा घंटा पहले परिवहन कार्यालय में पहुंचना होगा। परिवहन कार्यालय इंदौर स्लॉट टाइमिंग को लेकर सख्ती बरतने जा रहा है। यदि बुक किए स्लॉट पर दो बार आवेदक नहीं पहुंचता है तो उसे जुर्माने के तौर पर अतिरिक्त शुल्क भी जमा करना होगा। नई व्यवस्था 1 मार्च से लागू होगी।दरअसल वाहन लाइसेंस के लिए आवेदक परिवहन कार्यालय में स्लॉट तो बुक कराते हैं लेकिन बुक किए गए समय पर आवेदक नहीं पहुंच रहे है। दिए गए समय से  2 से 3 दिनों बाद तक आवेदक लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंच रहे है जिसके चलते परिवहन कार्यालय में अव्यवस्था फैलने लगी है। इंदौर परिवहन कार्यालय ने इस व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था के तहत अब लाइसेंस के लिए जो भी स्लॉट बुकिंग का समय वह दिन निर्धारित होगा उसी दिन व समय पर आवेदक को आकर लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करानी होगी। इतना ही नहीं आवेदक को दिए गए समय से आधा घंटा पूर्व परिवहन कार्यालय में पहुंचना होगा।

Recommended