जनसुनवाई में आए वृद्ध का आधार के लिए तत्काल हुआ नामांकन

  • 3 years ago
शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर दिनेश जैन के समक्ष ग्राम बेरछादातार के वृद्ध 62 वर्षीय चन्दुलाल पिता कंजीलाल को ग्राम के निवासी राहुल दरबार लेकर आए थे।  राहुल ने बताया कि वृद्ध चन्दुलाल ग्राम में असहाय है और उनका पालनहार कोई भी नहीं है। साथ ही चन्दुलाल के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें सस्ती दरों वाला खाद्यान्न एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम में उनकी दशा देखकर उन्होंने सहायता दिलाने के उद्देश्य से अपने खर्च से चन्दुलाल को यहां लाए हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल ई-गर्वर्नेंस मैनेजर बीरमसिंह को जनसुनवाई में बुलवाया तथा तत्काल आधार बनाने के लिए कहा। ई-गर्वर्नेन्स मैनेजर द्वारा चंदुलाल का तत्काल आधार पंजीयन करा दिया गया। आधार पंजीयन के उपरांत शासन की अन्य योजनाओं का लाभ चन्दुलाल को देने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस प्रकार जनसुनवाई में तत्काल कार्रवाई संपन्न हुई और चन्दुलाल का आधार पंजीयन हुआ।

Recommended