तेज रफ्तार सरकारी बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, कई राहगीर आए चपेट में, एक युवक की मौके पर मौत

  • 4 years ago
कानपुर। बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के झकरकटी बस अड्डे के पास एक तेज रफ्तार सरकारी बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए जिसके चलते कई राहगीर बस की चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस के ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे चल रहे राहगीर उसकी चपेट में आ गए। जिसके चलते उन्नाव जिले के रहने वाला युवक आशीष यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिद्धू तिवारी, रामजी मिश्रा और चंदन राय बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दी है।