India vs Australia 4th Test Day 3: Agarwal, Pant take India to 161/4 at Lunch | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Agarwal and Rishabh Pant took India to 161/4 at Lunch on Day 3, trailing by 208 runs. This has been a fantastic session for the Aussies, having dismissed Pujara and Rahane, the two mainstays. big breakthrough came for Australia as Ajinkya Rahane ran out of luck before the break. Poor from the India captain who flashes hard at a full and wide one.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। आज यानी रविवार 17 जनवरी को मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक 60 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत हैं।इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और मार्नस लाबुशाने के शतक के दम पर कंगारू टीम ने 369 रन का स्कोर बनाया था।

#IndiavsAustralia #4thTest #Day3