कोरोना वैक्सीनेशन के लिए UP में कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, इन बातों का रखना होगा खास खयाल

  • 3 years ago
Coronavirus Vaccine, लखनऊ। कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। 16 जनवरी से पहले चरण का टीकाकरण उत्तर प्रदेश में शुरू हो जाएगा। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार (12 जनवरी) को हमारे पास 1 लाख 60 हजार की पहली खेप पहुंच गई है, जबकि कुल 11 लाख वैक्सीन और आनी है। इस वैक्‍सीन को लखनऊ से अन्य जिलों में बने वैक्सीन सेंटर्स पर भेजा जायेगा। उन्‍होंने बताया कि 16 जनवरी को 852 सेंटर पर वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नियम भी तय कर दिए हैं और इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

Recommended