Coronavirus Vaccine Update : India में 2021 के इस महीने तक आएगी कोरोना वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Corona virus infection is once again spreading rapidly in India. The situation is that the number of infected patients has crossed 9 million. In such a situation, the biggest hope of ending this pandemic is the relief news about the Corona vaccine. Adar Poonawala, CEO of the serum-making company Serum Institute of India, has said that the Oxford Covid-19 vaccine for health workers and the elderly will come by February 2021 next year. He hoped that this vaccine could be available to the general public by April.

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। आलम यह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या 90 लाख के पार हो गई है। ऐसे में इस महामारी के खात्मे की सबसे बड़ी उम्मीद कोरोना वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आई है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड Covid-19 की वैक्सीन अगले साल फरवरी 2021 तक आ जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आम लोगों के लिए यह वैक्सीन अप्रैल तक उपलब्ध हो सकती है

#Coronavirus #CoronaVaccine
Recommended