Coronavirus : Mice की वजह नहीं बन पा रहा कोरोना वायरस Vaccine | Boldsky
  • 4 years ago
Coronavirus is currently in awe of the corona virus. Two days ago, the World Health Organization has declared it an epidemic. Not only this, in view of this, WHO has appealed to all countries to make all necessary arrangements for this. The WHO had also expressed concern over the lack of essential items for health workers a few days ago. The organization said that the whole world would have to accelerate their construction by about 40 percent. Meanwhile, scientists are engaged in scientific research about its drug discovery all over the world. In the meantime, Bloomberg.com has feared that there is a shortage of mice to develop its medicine.

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खौफ में है। दो दिन पहले ही विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इसको महामारी घोषित किया है। इतना ही नहीं डब्‍ल्‍यूएचओ ने इसको देखते हुए सभी देशों से अपील भीकी है कि वह इसको लेकर सभी जरूरी इंतजाम करें। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कुछ दिन पहले ही स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के इस्‍तेमाल की जाने वाली जरूरी चीजों की कमी को लेकर भी चिंता जताई थी। संगठन का कहना था कि पूरी दुनिया को इनके निर्माण में करीब 40 फीसद तेजी लानी होगी। इस बीच पूरी दुनिया में इसकी दवा की खोज को लेकर वै‍ज्ञानिक शोधकार्य में जुटे है। इस बीच ब्‍लूमबर्ग डॉटइन ने आशंका जताई है कि इसकी दवा को विकसित करने में चूहों की कमी आड़े आ रही है।

#CoronavirusMice #CoronavirusVaccine #Covid19Vaccine
Recommended