Coronavirus : Indian Army, Navy और Airforce की कोरोना वायरस के खिलाफ जंग की तैयारी | Boldsky
  • 4 years ago
The three armies have prepared to deal with the threat of Corona. The number of its patients may increase in the coming days. In view of this, the forces have started the process of constructing isolation wards in their hospitals. To keep the suspected patients isolated, the forces have arranged over four thousand beds in different parts of the country. According to information given by the Army, arrangements have been made to keep one thousand people on quarantine in Jodhpur, Jaisalmer and Jhansi. While arrangements have been made to keep three hundred people in Manesar, Gaya and Binaguri. Apart from this, a quarantine facility for one thousand people has been developed in Udhampur. Arrangements are also being made to set up isolation wards in all the hospitals of the Army, Navy and Air Force, to start OPD separately for identification of patients and to collect samples. Wherever the army has developed quarantine facilities, medical staff and other personnel of the army have been deployed. 60-100 military personnel and medical staff have been deployed at a center and the army is spending three to ten lakh rupees per day on this facility.

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए तीनों सेनाओं ने कमर कस ली है। आने वाले दिनों में इसके रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसके मद्देनजर सेनाओं ने अपने अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संदिग्ध रोगियों को अलग-थलग रखने के लिए सेनाओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में चार हजार से अधिक बिस्तरों का इंतजाम कर दिया है। थल सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जोधपुर, जैसलमेर तथा झांसी में एक-एक हजार लोगों को क्वारंटाइन पर रखने के इंतजाम किए गए हैं। जबकि मानेसर, गया तथा बिनागुड़ी में तीन-तीन सौ लोगों को रखने के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उधमपुर में एक हजार लोगों के लिए क्वारंटाइन सुविधा विकसित की गई है। इसके सेना, नौसेना तथा वायुसेना के सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने, रोगियों की पहचान के लिए अलग से ओपीडी शुरू करने तथा नमूने एकत्र करने की व्यवस्था भी की जा रही है। सेना ने जहां-जहां भी क्वारंटाइन सुविधाएं विकसित की हैं, वहां सेना के चिकित्सा स्टाफ एवं अन्य कर्मी तैनात किए गए हैं। एक केंद्र पर 60-100 तक सैन्यकर्मी और चिकित्सा स्टाफ को तैनात किया गया है तथा तीन से दस लाख रुपये प्रतिदिन का खर्च सेना इस सुविधा पर कर रही है।

#Coronavirus #CoronavirusArmy #CoronavirusQuarantineFacility
Recommended