India vs Australia 2nd Test : Brad Hogg suggests India should try Prithvi at no.4| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Throwing his weight behind struggling India opener Prithvi Shaw, former Australia cricketer Brad Hogg has suggested the “talented” youngster be tried in the middle order. Hogg opined that the youngster’s technique is better suited for the number four or five spot. “Shaw has made a lot of runs in domestic cricket, so he has talent. I think India should look at him at 4 or 5 for the long term, where his technique will be better suited,” Hogg tweeted.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर अजीबोगरीब भारतीय टीम का लाइनअप तैयार किया है. अजीब बात ये है कि ब्रैड हॉग ने पृथ्वी शॉ को टीम में लिया है. और उससे भी हैरानी वाली बात ये है कि ब्रैड हॉग ने पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर नहीं बल्कि चौथे या पांचवें नम्बर पर खिलाने की सलाह दी है. ब्रैड हॉग का मानना है कि पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर नहीं बल्कि मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर आजमाना चाहिए. हॉग की राय है कि इस युवा खिलाड़ी की तकनीक चौथे या पांचवें नंबर के स्थान के लिए काफी अनुकूल है. ब्रैड हॉग ने ट्वीट किया, ''पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन जुटाए हैं, इसलिए उसमें प्रतिभा है. मुझे लगता है कि भारत को लंबे समय के लिए चौथे या पांचवें स्थान पर आजमाना चाहिए, जहां उसकी तकनीक काफी बेहतर होगी.''

#BradHogg #TeamIndia #PrithviShaw
Recommended