सैल्यूट यूपी पुलिस: ठंड से ठिठुरती अर्द्धविक्षिप्त युवती को अपनो से मिलवाया

  • 3 years ago
सुल्तानपुर। कड़ाके की ठंड में एक अर्द्ध विक्षिप्त युवती सड़क पर टहलती दिखी। उसकी हालत देख उधर से गुजर रहे पुलिस वाले भी कांप उठे। पुलिस कर्मी उसे सम्मान पूर्वक अपने साथ लेकर आए, परिजनों की तलाश शुरू की और फिर अपनो तक उसे सुरक्षित पहुंचा दिया। जिसकी अब चर्चा हो रही है। दरअसल यह मामला है जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी क्षेत्र का है। बुधवार की भोर सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकान्त शुक्ला पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान उन्हें सेमरी बाजार कस्बे में एक अर्ध विक्षिप्त युवती को टहलते देखा। युवती को रोककर जब दारोगा ने उससे जानकारी चाही तो वह ज्यादा क़ुछ बता नहीं पाई। जिस पर पुलिस अर्ध विक्षिप्त युवती को सेमरी चौकी ले जाकर उसका नाम व पता जानने का प्रयास शुरु किय। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद युवती के घर का पता लगाकर उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।युवती के चचेरे भाई योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम अताडीह थाना महरुआ अम्बेडकरनगर ने बताया कि, युवती का नाम रिया सिंह है। जो मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर से लापता हो गई थी।

Recommended