उन्नाव। आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में युवती से गैंगरेप। गैंगरेप के बाद चलती कार से फेंका, युवती को मरा समझ कर फेंक गए आरोपी। चेहरे पर दांत से काटकर युवती को किया गंभीर घायल। युवती ने अपनी ननंद के लड़के और उसके दोस्त पर लगाया आरोप, धोखे से लखनऊ से बांगरमऊ लेकर आये थे दोनों। यूपीडा कर्मियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने इलाज के लिए भेजा, बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के सबली खेड़ा के पास पड़ी मिली युवती।
Category
🗞
News