यातायात पुलिस की आधुनिक तकनीक से लैस, अब पुलिस पूर्ण रूप से पेपर लेस हो जायेगी
  • 4 years ago
ललितपुर  जिलाधिकारी महोदय योगेश कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर कैप्टन एम0एम0 बेग द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों को आधुनिक तकनीक से लैस किया पुलिसकर्मियों को मोबाईल फोन,मिनि प्रिन्टर व स्पीड राडार सुपुर्द किया गया। वही 16.06.20 से यातायात पुलिस पूर्ण रूप से पेपर लेस हो जायेगी सभी यातायात कर्मियों द्वारा फोन के माध्यम से चालान किये जायेगें व प्रिन्टर के माध्यम से तत्काल चालान रशीद भी प्रदान की जायेगी। तथा जनपद में ओवर स्पीडिंग पर लगाने हेतु स्पीड राडार भी लगेगा जिसके माध्यम से वाहन की गति तेज होने की स्थिति में स्वतः ही चालान कट जायेगा। 
Recommended