यातायात पुलिस ने विजय स्तंभ से अस्पताल चौराहे तक हाथ ठेला सब्जी व फल विक्रेता को थमाये नोटिस

  • 4 years ago
आगर में आज यातायात पुलिस द्वारा शहर की सकरी सड़कों पर हाथ ठेले लगाकर यातायात बाधित करने वाले हाथठेला व्यापारियों के खिलफ़ कार्यवाही करते हुए नोटिस दिए गए और सड़कों को क्लियर कराया गया। ताकि यातायात बाधित ना हो सके हाथठेला संचालको को नगरपालिका द्वारा निर्धारित किये गए। स्थल पर ही व्यापार करने की समझाइश भी दी गई। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर, बाबू सिंह चंद्रावत, दुर्गा प्रसाद तिवारी आरक्षक गणेश शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।