डीकम्पोजर-फंगस से खाद बनाने की जानकारी गांव-गांव तक किसानों को दी जायेगी: अविनाश कुमार
  • 3 years ago
हरदोई। पराली प्रबन्धन एवं निस्तारण के सम्बन्ध में कलेक्टेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित किसान यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा है, बढ़ते वायु प्रदूषण तथा आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेत में किसी प्रकार की पराली न जलायें और इसमें जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि रसोई से खेत की हर प्रकार के वेस्ट कूड़े व पराली आदि के निस्तारण के लिए कृषि विभाग द्वारा वेस्ट डीकम्पोजर नामक फंगश निर्माण किया गया जिसे अधिक पानी के घोल में डाल कर और अधिक मात्रा में तैयार कर वेस्ट कूड़े एवं पराली आदि पर छिड़काव कर खाद तैयार की जाती है। इस खाद को किसान भाई पुनः अपने खेत में डाल कर खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के साथ फसल की पैदावार बढ़ाये। 
Recommended