J&K weather: Srinagar में रही सीजन की सबसे सर्द रात, जम गई Dal lake । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
जम्मू और कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी के ज्यादातर इलाकों में पारा 4 से लेकर 6 डिग्री नीचे तक गिर गया है।श्रीनगर में शनिवार की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रही । मौसम अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में बीती रात तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कि इससे पहली की रात शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस से कम है। यहां दिसम्बर में पड़ने वाली ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया.

Srinagar experienced the coldest night of the season so far on Saturday as Kashmir continued to reel under freezing night temperatures, the meteorological department said. The Valley is bracing up for the 40-day harshest winter period, ‘Chillai-Kalan’, from Monday when the chances of snowfall are frequent and maximum and the temperature drops considerably. Srinagar recorded a low of minus 6.6 degrees Celsius, down from the previous night’s minus 6.0 degrees Celsius, the weather officials said.

#jammuweatherforecast #Srinagarweather #SnowfallinKashmir

Recommended