Pakistani Navy ने India के समुद्री इलाके में घुसकर 26 मछुआरों को किया अगवा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Pakistan maritime security agency on Thursday captured 36 Indian fishermen and seized their six boats off Gujarat coast in the Arabian sea, an official of Porbandar-based National Fishworkers’ Forum (NFF) said. The fishermen were apprehended near the International Maritime Boundary Line (IMBL), NFF secretary Manish Lodhari said.

पाकिस्तान की नेवी ने गुजरात से लगी भारतीय जल सीमा में घुसकर बुधवार शाम को एक बार फिर भारतीय मछुआरों को निशाना बनाया। पाक मरीन 3 बोट में सवार गुजरात के सभी 26 मछुआरों को अपने साथ ले गई। इनमें ओखा की दो और एक बोट मांगरोल की थी। जानकारी के मुताबिक, सभी मछुआरों को कराची बंदरगाह ले जाया गया है।
पाकिस्तानी नेवी की इस हरकत से गुजरात के मछुआरे नाराज हैं। मछुआरों के संघ के प्रमुख मनीष लोढारी ने केंद्र सरकार से दखल की मांग की।

#IndianFishermen #PakistanNavy #OneindiaHindi

Recommended