Indian Parliament first session: 13 मई भारतीय संसद के लिए ऐतिहासिक तारीख | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The First Lok Sabha was constituted on 17 April 1952 after India's first general election. The 1st Lok Sabha lasted its full tenure of five years and was dissolved on 4 April 1957. First Session of this Lok Sabha commenced on 13 May 1952.

स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से बुलाया गया था। तीन अप्रैल, 1952 को पहली बार उच्च सदन यानी राज्यसभा का गठन किया गया और इसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आयोजित किया गया। इसी तरह 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोकसभा का गठन किया गया जिसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आयोजित किया गया। देश की पहली लोकसभा ने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. यह लोकसभा 4 अप्रैल, 1957 को भंग हुई.

#IndianParliament #LokSabha #RajyaSabha #LokSabhaFirstSession
Recommended