India vs Australia 1st Test : Cheteshwar Pujara departs for 43 runs, Lyon Strikes| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India scored 107 for 3 at the end of second session of Day 1 of the 1st Test against Australia in Adelaide. Skipper Virat Kohli and Cheteshwar Pujara stitched a 68-run stand for the third wicket before the latter was dismissed by Nathan Lyon minutes before the conclusion of the second session. Pujara walked back after scoring a gritty 160-ball 43. India faced an early blow as Mitchell Starc castled opener Prithvi Shaw off the second ball of the match. The Indian opener was dismissed for a 2-ball duck after which Cheteshwar Pujara came out to bat.

चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को कैच आउट करवाया. 43 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा आउट हुए. पर जो सबसे बड़ी बात उनकी इनिंग्स की रही वो ये कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को थकाया बहुत. 160 गेंदों का सामना करके चेतेश्वर पुजारा आउट हुए. और दिलचस्प बात ये है कि पुजारा ने 147 गेंद खेलने के बाद अपना पहला चौका लगाया. नाथन लायन की गेंद पर उन्होंने बैकफुट कवर ड्राइव खेलकर अपनी पहली बाउंड्री लगाई और उसकी अगली गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायरलेग पर चौका जमाया. हालांकि कुछ ही गेंदों के बाद पुजारा की पारी का अंत हो गया.पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर कुल 191 गेंद खेल डाली.

#Pujara #INDvsAUS #Adelaide
Recommended