सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी तक शिकायत पहुंचाने उमड़ी भीड़

  • 3 years ago
अयोध्या जिले के तहसील बीकापुर में जिला अधिकारी की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़उमड़ी। जिलाधिकारी अनुज झा से मिलने को फरियादी आतुर दिखे । 266 शिकायतों में 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 266 शिकायतें आई। जिसमें 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को समयबद्ध गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। पूरे नंदा तिवारी गांव के निवासी अजय तिवारी द्वारा शिकायती पत्र देकर शिकायत की गई थी। उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आवारा पशुओं को पकड़ा कर गौशाला में भिजवाने की मांग की गई थी। जिस पर सचिव व एडीओ पंचायत द्वारा बगैर जांच किए गलत आख्या रिपोर्ट दी गई कि गांव में कोई भी आवारा पशु नहीं मिला। विरोधाभासी आख्या बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी केडी शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी स्वप्निल यादव मौजूद रहे।

Recommended