इटावा -एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस
  • 4 years ago
इटावा -मॉडर्न तहसील के सभागार मे सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर सिर्फ 18 फरियादियों के शिकायती पत्र आये किसी का मौके पर निस्तारण नही हो सका। जसवंतनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस मे ग्राम पंचायत सरायभूपत निवासी जगवीर ने गांव में जलनिकासी दुरुस्त कराने व इसी गांव के राजवीर सिंह ने गांव के तालाब पर दबंगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ग्राम जैनपुरनागर के राहुल कुमार सहित ग्रामीणो ने राशन डीलर रमेश चन्द्र के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके द्वारा राशन वितरण में हेराफेरी करने व उपभोक्ताओं के साथ उचित व्यवहार न किये जाने की शिकायत की गई। ग्राम हजरतपुर के रामशंकर शाक्य आदि लोगो ने चकरोड की जमीन को दवंगो द्वारा कब्जामुक्त कराये जाने की शिकायत की। इसी प्रकार ग्राम मदनपुरा के दिनेश चन्द्र द्वारा गली मे निर्माण सम्बंधी प्रार्थना पत्र दिया गया। इस दौरान तहसीलदार रामानुज सिंह, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, खंड विकास अधिकारी कंचन राम, आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Recommended