उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
  • 3 years ago
आगरा। मंगलवार को छाता तहसील स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस समाधान दिवस में स्थानीय प्रशासन को कुल 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष अन्य लंबित शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन को प्राप्त शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की रही वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस विभाग की मिली। बीते 1 हफ्ते से जोरदार सर्दी पड़ने के बावजूद मंगलवार को मौसम में कुछ राहत दिखाई दी जिसकी वजह से संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की खासी भीड़ देखने को मिली। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जितेंद्र सिंह, तहसीलदार छाता विवेकशील यादव, खंड विकास अधिकारी नंदगांव विजय कुमार अग्रवाल, आपूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह सहित अन्य सभी विभागों के सक्षम एवं जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Recommended