किसान आंदोलन के नेताओं को बताया उच्च कोटि का दलाल, क्या कहा मंत्री उषा ठाकुर ने, सुनिए
  • 3 years ago
हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली भाजपा की फायर ब्रांड मंत्री उषा ठाकुर ने इस बार किसान आंदोलन को हवा दे रहे नेताओं पर कटाक्ष किया है। आंदोलनकारियों को दलाल की संज्ञा देते हुए ठाकुर ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा के उच्च कोटि के दलाल जिनकी आमदनी नए कृषि विधेयक से प्रभावित हो रही है, वे ही सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र कर किसान आंदोलन को प्रेरित कर रहे हैं, और आगे बढ़ा रहे हैं। ठाकुर का कहना है कि सच्चाई छुप नहीं सकती है। ऐसे ही प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे लोगों का सच भी जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगा। वही प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदलने की मांग को पुनर्जागरण बताते हुए ठाकुर ने कहा कि तथ्य, प्रमाण और संविधान के आधार पर यदि कोई मांग की जाती है तो उस पर सकारात्मक निर्णय आवश्यक होता है। आजाद भारत की स्थितियां आजाद भारत जैसी दिखाई देनी चाहिए कहते हुए संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में नाम बदलने की मांग सामने आ रही है, वे कोई मनगढ़ंत बात नहीं है बल्कि तथ्य और प्रमाण के आधार पर की जा रही मांग है।
Recommended