सिलावट चुनाव में व्यस्त, उषा ठाकुर बने इंदौर की प्रभारी मंत्री: शेखावत
  • 4 years ago
बदनावर के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि इस बार नाराजगी पार्टी लाइन को लेकर नहीं बल्कि इंदौर के जिला प्रशासन के खिलाफ है। शेखावत ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। दरअसल व्यापारियों के खिलाफ की जा रही चालानी कार्रवाई से भंवर सिंह शेखावत नाराज है। उनके मुताबिक प्रशासन ने जनता को त्रस्त कर रखा है। उनका कहना है कि अब जनता लॉकडाउन सहन नहीं कर पाएगी। वही उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट से इंदौर का प्रभार लेने की सिफारिश की है क्योंकि वे चुनाव में व्यस्त है वही उषा ठाकुर को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी से कोई नाराजगी नहीं, बदनावर उपचुनाव में मेरी सक्रिय भूमिका रहेगी। इंदौर शहर मेरा शहर है यहां के व्यापारियों जनता की परेशानी मेरी परेशानी लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी समझना होगी यहां की दिक्कतों को, वही चालानी कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की बात कही है।
Recommended