Video:-40 डिग्री तापमान पर भी मुस्‍तैद सेना का जवान

  • 4 years ago
Watch: how our soldiers gurading China border in -40 degree tempreture in Ladakh


नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में इस समय तापमान जीरो के करीब पहुंचने लगा है और चीन के साथ लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर टकराव जारी है। यहां पर तैनात जवानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सेना ने कड़ाके की ठंड में उनके रहने के लिए इस सेक्‍टर में इंतजाम पूरे कर लिए हैं। डिसइंगेजमेंट पर राजी होने के बाद भी पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के तेवरों में कोई नरमी नहीं आ रही है। इस बीच एक वीडियो इस समय ट्विटर पर आया है। इस वीडियो में आप भारतीय सेना के जवान को बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात देख सक‍ते हैं। भारत और चीन के बीच इस साल मई माह से ही टकराव जारी है। जवानों के लिए आए स्‍मार्ट कैंप्‍स

Recommended