India China LAC Tension जानिए 58 साल में कब-कब हुआ भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर टकराव
  • 4 years ago
गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सेना की ओर से किए गए हमले के बाद भारत-चीन के बीच टकराव बढ़ गया है। भारतीय सेना के 20 जवानों की मौत हुई है। इससे भारत में अब लोगों को खून खौल उठा है। हम तरफ चीन को सबक सिखाने की मांग उठने लगी है। क्योंकि अब तक भारत और चीन बॉर्डर पर हलचल तो बनी रहती थी लेकिन कभी गोलीबारी नहीं की जाती थी। ऐसा नहीं है कि चीन ने भारतीय सीमा में दखल की कोशिश नहीं की है ऐसा कई बार हुआ है लेकिन हमारी सेना ने चीन को माकूल जवाब भी दिया है। कई बार तो हालात ऐसे बन जाते हैं कि महीनों तक दोनों सेनाएं आमने-सामने आ जाती हैं, मगर टकराव जानलेवा नहीं होता था। लेकिन इस बार गलवान घाटी में जो हुआ है, उससे हर भारतवासी में गुस्सा है। आइये बताते हैं आपको कब-कब हुआ चीन और भारत के बीच बॉर्डर पर टकराव।
#IndiaChinaLACTension #IndiaChinaBorderDispute #GalwanValleyFaceoff
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru
Recommended