कानपुर नगर में पराली ना जलने को लेकर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक

  • 3 years ago
जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कानपुर नगर में पराली ना जले इसके संबंध में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जनपद कानपुर नगर में पराली ना जले यह सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए टीमें गठित की गई है वह जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कड़ी निगरानी की जा रही है विगत दिनों पराली जलाने वालों से ₹60000 जुर्माना वसूल किया गया। 22 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पराली को समस्त अस्थाई गोवंश केंद्रों में भेजा जाए इसके लिए समस्त खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए और उनसे यह भी सूची ली जाए कि उनके द्वारा कितने किसानों से पराली ली गई। समस्त अस्थाई गोवंश केंद्रों में पशुओं को ठंड से बचाने की व्यवस्था कर ली जाए । समस्त न्याय पंचायतों में अस्थाई गोवंश केंद्र भूमि चिन्हित करते हुए बनाया जाए।

Recommended