India-China Tension: Russia का बड़ा बयान, भारत को जल्द देगा S-400 | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Russia on Thursday said any further escalation of tensions between India and China could impact regional stability across Eurasia and reiterated the need to find a negotiated settlement to the border standoff along the Line of Actual Control (LAC).

भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति से विश्व के ताकतवर देश भी चिंतित हैं। दोनों देशों की सेनाएं आधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर तैनात हैं। एलएसी पर बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए रूस भी चिंता में है। रूस ने कहा है कि अगर भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता है तो पूरे यूरेशिया क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ेगी। इसके साथ ही रूस ने भारत को अपना ताकतवर हथियार S-400 जल्दी से जल्दी देने का आश्वासन भी दिया है।

#IndiaChinaTension #Russia #China #OneindiaHindi