India-China Tension: चीन ने फिर तनाव के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार | LAC | Ladkah | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There is a dispute over the border dispute between India and China. At the same time, China's Foreign Ministry spokesman Wang Wenbin said in a media briefing on Wednesday that it is important for India to correct its wrong things immediately, remove the troops as soon as possible and reduce the tension on the Sino-India border For concrete steps. And big news of the day.

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी बनी हुई है. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत के लिए ये जरूरी है कि वो अपनी गलत चीजों को तुरंत ठीक करे, जल्द से जल्द सैनिकों को हटाए और चीन-भारत सीमा पर बने तनाव को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended