India-China LAC Tension | Donald Trump | PM Modi | Xi Jinping | Ladakh LAC Tension | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
US President Donald Trump has once again come under the scanner. He claims that Prime Minister Narendra Modi's mood is not right with the tension between India and China over the border dispute. At the same time, India has denied any talks with the US on the border dispute. The State Department said that there has been no recent contact between PM Modi and US President Trump. The last conversation between them was on 4 April 2020 on the subject of hydroxychloroquine. US President Donald Trump has proposed to mediate on the ongoing tension between India and China near Ladakh. It has been rejected before from the Indian side and now a statement has also come from China. It has been said by the Chinese Foreign Ministry that India and China can resolve any dispute among themselves. Chinese Foreign Ministry spokesman Zhao Lijian has said that India and China can resolve any mutual dispute on the basis of negotiation. In such a situation, no third country is needed in this dispute. And big news of the day.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं. उनका दावा है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जो तनाव जारी है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मू़ड ठीक नहीं है. वहीं भारत ने सीमा विवाद पर अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत से इनकार किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच हाल ही में कोई संपर्क नहीं हुआ है. उनके बीच अंतिम बातचीत 4 अप्रैल 2020 को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी. भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास जारी तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखा है. भारत की ओर से पहले इसे ठुकरा दिया गया है और अब चीन की ओर से भी इसपर बयान सामने आया है. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत और चीन आपस में किसी भी विवाद को हल कर सकते हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा है कि भारत और चीन किसी भी आपसी विवाद को बातचीत के दमपर हल कर सकते हैं. ऐसे में किसी तीसरे देश की इस विवाद में जरूरत नहीं है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended