India China Ladakh LAC Tension: भारत के हर विवाद में टांग क्यों अड़ाते हैं Trump ? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
It is safe to estimate that US President Donald Trump is not diplomatic in his diplomacy, which he often expounds bluntly on Twitter. In one of his latest tweets, Trump offered to mediate or arbitrate between India and China. India is now experienced in shrugging off his mediation offers. It is definitely new for China, a country that has been on the target of Trump over a range of issues

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद में मध्यस्थता का दोनों देशों ने कोई खास तवज्जो नहीं दी. भारत ने जहां सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस विवाद को सुलझाने में सक्षम में हैं वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इस पेशकश को ठुकरा दिया. इसी बीच व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि भारत-चीन विवाद की वजह से पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है. हालांकि उनके इस बयान के बाद ये बातें सामने आई की चीन के मुद्दे पर हाल में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की कोई बातचीत ही नहीं हुई है.

#DonaldTrump #IndiaChinaDispute #oneindiahindi
Recommended