आगमी त्योहारों को लेकर पुलिस और मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक

  • 4 years ago
शामली। आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कस्बे व क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में फ्लैग मार्च निकालने के साथ हीं धार्मिक स्थलों की द्रोण कैमरों से निगरानी करने के साथ हीं जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ बैठक कर कोविड-19 से बचने की सलाह दी। आगामी त्योहार दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा को शांति पूर्वक संपन्न सहित त्योहारों को लेकर बाजारों में बढ़ रहीं भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए शामली के कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने पुलिस और पीएसी बल के साथ कस्बे के बाजारों सहित क्षेत्र के गांव गंगेरू, गढ़ी दौलत, एलम सहित आधा दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च करने के साथ हीं धार्मिक स्थलों की द्रोण कैमरों से निगरानी की गई। फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने कस्बे व क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, और असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी देने की अपील की। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने जुमे की नमाज के मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।

Recommended