अमेठी: पुलिस की धर्मगुरुओं के साथ बैठक. सभी धर्मगुरु महामारी से बचाव के लिए आएं आगे

  • 4 years ago
अमेठी में मुसफिरखाना कोतवाली परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के धर्म गुरुओं और समाज के सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक की गई। इस दौरान सीओ मुसाफिरखाना संतोष सिंह ने कहा कि सभी धर्म गुरु इस महामारी से बचाव के लिए आगे आएं। अपने अपने धर्म के लोगों को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि से एनाउंसमेंट और मोबाइल के जरिए घरों में सुरक्षित रहने हेतु जागरूक करें।लॉकडाउन पाबंदी का पूर्ण पालन सच्ची देश भक्ति है। थाना प्रभारी मुसाफिरखाना अवधेश यादव ने कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। इसकी रोकथाम के लिए हमें लॉक डाउन का पालन करना है। इस महामारी से बचाव का मूलमंत्र पूर्ण रूप से लॉकडाउन की पाबंदी का पालन है। इसके जरिए हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते है। ऐसे समय मे असहाय, गरीबों की मदद के साथ लाकडाउन पाबंदी का पालन करें और कराएं। जिससे आप और आपके बच्चे सुरक्षित रहें तथा गांव में काम करके विदेशों से लौटे लोगों पर निगरानी रखें। कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना तत्काल अपने गांव से संबंधित सीएचसी को सूचित करें। इस दौरान सभी धर्मगुरू और पुलिसकर्मियों ने भी आपस में करीब दो-दो मीटर की दूरी बनाए रखी थी।

Recommended