कांधला पुलिस ने करवाचौथ पर्व को लेकर बाजारों में निकाला फ्लैग मार्च
  • 3 years ago
कांधला करवा चौथ के त्योहार पर बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ के कस्बे के बाजारों में फ्लैग मार्च किया, साथ हीं पुलिस ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने के साथ हीं ट्रिपल राइडिंग करने वालों के चालान काटे। करवा चौथ के त्योहार पर कस्बे के बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ कस्बे के बाजार में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने बाजार में संदिग्ध घूम रहे लोगों की चेकिंग करने के साथ हीं ट्रिपल राइडिंग करने वाले लोगों के भी चालान काटे। पुलिस ने कस्बे के मैन बाजार, रेलवे रोड, मोहल्ला खैल, दिल्ली बस स्टैंड पर भी फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि करवा चौथ और दीपावली में बाजारों में भारी भीड़ रहती है। ज्यादातर महिलाएं बाजारों में खरीदारी करती है। पुलिस त्योहारों को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। बाजारों में खरीदारी करने कस्बे और देहात क्षेत्र के भी महिलाएं आती है। बाजार में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए बाजारों में पुलिस बल की तैनात रहा।
Recommended