कांधला: नवरात्र दुर्गा अष्टमी के पर्व पर भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन

  • 4 years ago
काँधला। नगर में शारदीय नवरात्र दुर्गा अष्टमी के की दुर्गा अष्टमी पर मंदिर समिति के तत्वधान में प्राचीन परंपरा के अनुसार भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई।शनिवार को शरद नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पर्व पर मंदिर समिति के तत्वधान में माता की भव्य पालकी शोभायात्रा का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया गया प्राचीन परंपरा के अनुसार मंदिर में माता की भव्य पालकी को सजाया गया तत्पश्चात शोभा यात्रा के रूप में पालकी शोभायात्रा का का शुभारंभ किया गया शोभा यात्रा मंदिर स्थल से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण करते हुए अनाज मंडी दुर्गा मंदिर पर पहुंची जहां पर पालकी में विराजित माता शाकुंभरी की प्रतिमा का मंदिर में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा से बहन के रूप में मिलन कराया गया। बता दे यह परम्परागत मां शाकुंभरी जी को अपने कंधे पर मन्दिर के प्रबन्धक महंत भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय जी द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से लेते हुए माँ की छोटी बहन मंगला माता देवी मंदिर अनाज मंडी में मिलाप कराया गया ओर माँ शाकुम्भरी जी ने अपनी छोटी बहन को आने का निमंत्रण दिया , भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

Recommended