4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

  • 4 years ago
गुरसराय झांसी गुरसराय में बीते 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप गुरसराय नगर में सन १९८० में एक पानी की टंकी की स्थापना हुई थी उस समय गुरसराय नगर की अवादी महज लगभग दस हजार की थी आज नगर की आबादी लगभग पचास हज़ार के लगभग है गुरसरांय नगर में पानी को लेकर नगर में हाहाकार मचा हुआ है । दिन प्रतिदिन नगर में पानी की समस्या गम्भीर होती जा रही है । लोग को 1 किलोमीटर या 2 किलोमीटर दूर दराज से पानी लाने को विवश हैं । नगर के अधिकांश हैंडपम्पों ने पानी देना बंद कर दिया था । जो भी कुए बने हैं वे सूखे पढ़े हैं । जल संस्थान के द्वारा बिगड़े पड़े हैंडपम्पो को अभी तक नहीं सुधरवाया गया है जिससे विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है । लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल रही है उन लोगों को कहना है जल संस्थान द्वारा बार-बार पाइप लाइन टूटने का बहाना है और पानी किसानों को बेचा जाता है और जिसके पास जो साधन है उस साधन से पानी लाता है साइकिल रिक्शा हाथ ठेला मोटरसाइकिल के डब्बे में पानी भरकर घर पर लाते हैं नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा रही है पिछले कई दिनों से जल

Recommended