पाइप लाइन टूटने से 40 घरों की दो सप्ताह से पानी की सप्लाई ठप
  • 4 years ago
जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान में पानी की लाइन टूट जाने के कारण पिछले दो सप्ताह से मोहल्ले में पानी की सप्लाई बंद हो चुकी है, और नगर पालिका प्रशासन शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानन का है। जहा पर पिछले दो सप्ताह से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई होने के कारण मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियो ने कई बार कांधला नगर पालिका प्रशासन से कर चुके है। लेकिन मोहल्ले वासियों की शिकायत के बावजूद भी नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नही है। जिसकी वजह से आक्रोशित मोहल्ले वासियो ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया है, कि पानी की सप्लाई का पाइप पिछले दो सप्ताह से टूटा हुआ है। जिसकी वजह से 40 घरो की पानी की सप्लाई बंद हो चुकी है और मोहल्ले वासियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।  शिकायत के बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नही है। जिस से आहत होकर मोहल्ले वासियो ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजकर पानी की सप्लाई को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है।
Recommended