Bihar : Munger गोलीकांड पर बवाल,विरोध में भीड़ ने थाने में लगाई आग,DM-SP को हटाया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Bihar Election Commission has taken a major action after the fierce protests on Thursday over the Durga idol immersion in Munger, Bihar. Instructions have been given to immediately remove Munger DM Rajesh Meena and SP Lipi Singh. The Commissioner of Magadh Division has been entrusted with the investigation of the case. DIG Manu Maharaj said that action will also be taken against the guilty police personnel on the instructions of the Election Commission. The high-level officials of Bhagalpur and Gaya will investigate the bullet case.

बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए बवाल को लेकर गुरुवार को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद बिहार चुनाव आयोग ने बड़ी कार्यवाई की है। मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मगध प्रमंडल के कमिश्‍नर को मामले की जांच सौंपी गई है। डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। गोली कांड मामले की जांच भागलपुर और गया के उच्च स्तरीय अधिकारी करेंगे।

#Bihar #Munger

Recommended