Nandlal Kumar, a youth of Bihar, is now famous face in the country. Everyone is saluting Nandlal's courage. Pictures and videos of Nandlal taking BA examination at RS College in Munger went viral on social media. He was seen writing answers to questions with his feet. Everyone is praising him as soon as his picture and video goes viral on social media.
बिहार के एक युवक नंदलाल कुमार की देश-दुनिया में चर्चा है. हर कोई नंदलाल के हौसले को सलाम कर रहा है. नंदलाल की मुंगेर के आरएस कॉलेज में बीए की परीक्षा देने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वो पैरों से सवालों का जवाब लिखते दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल होते ही हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.