In Patna, the capital of Bihar, the special unit of Vigilance department took major search operation. The team has raided many parts of Jail AIG Rupak Kumar property. A case of disproportionate assets has been registered against Rupak Kumar. A special team of vigilance department reached Rupak Kumar's office and raided his house located in Ashiana nagar.
बिहार की राजधानी पटना में निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने बड़ी कार्रवाई की. निगरानी विभाग ने जेल विभाग में तैनात एआईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की. रूपक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. निगरानी विभाग की विशेष टीम रूपक कुमार के ऑफिस और पटना के आशियाना में स्थित उनके महलनुमा घर में छापेमारी करने पहुंची. देर शाम तक निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी रही.