Bihar: Munger में Ganga River का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
With the knock of monsoon, rain has started in many parts of the country. Due to continuous rains, the water level of the rivers has also started increasing. The Ganga river is flowing 5 meters below the danger mark in Munger, Bihar. The water level of the Ganges in the district has reached 34.23 meters. Due to which the risk of flood has increased on the people living around the river. At the same time, the district administration says that all preparations have been made to deal with the flood situation.

मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. बिहार के मुंगेर में गंगा नदी खतरे के निशान से 5 मीटर नीचे बह रही है. जिले में गंगा का जलस्तर 34.23 मीटर तक पहुंच गया है. जिससे नदी के आसपास रहने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली है.
Recommended