RCB vs MI Match Preview : मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी दोनों टीमें | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Rohit Sharma is likely to miss his third game in a row when Mumbai Indians face Royal Challengers Bangalore on Wednesday with both teams aiming to secure their spot in the IPL play-offs. While Mumbai are sitting on top of the table despite their eight-wicket hammering by Rajasthan Royals with 14 points, Virat Kohli-led RCB too remain on 14 following their loss to Chennai Super Kings on Sunday. A win for either side on Wednesday should be enough to take it to the play-offs.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 48वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. जो टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी. और दोनों ही टीमें अपना पिछ्ला मुकाबला हार का आ रही है. इस मैच से ये जरुर हो जाएगा कि किसी एक टीम को लगातार दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ेगा. जबकि दूसरी टीम को प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी. अब प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनेगी या दूसरी. ये तो दिल्ली कैपिटल्स की हार जीत पर निर्भर करेगा. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हैदराबाद से होना है ठीक, आरसीबी और मुंबई से एक मैच पहले. कुल मिलकर बस इतना समझ लीजिये. कि कोई एक टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ़ में जगह बनाके चैन की सांस लेगी.

#IPL2020 #RCBvsMI #MatchPreview

Recommended